
शाही लवाजमे के साथ निकली बुढी गणगौर सवारी, भवानी पूजन के साथ होगा दंगल का आगाज
लालसोट . गणगौर के पर्व पर गणगौर माता की सवारी शनिवार शाम 400 बजे लालसोट नगर पालिका कार्यालय से बैंड बाजे एवं भव्य लवाजमे के साथ बडी धूमधाम से रवाना हुई। जहां गणगौर माता की पूजा करने एवं गणगौर माता का आशीर्वाद लेने के लिए महिलाओं की भारी संख्या दिखाई दी तो वही नगरपालिका कार्यालय में सर्वप्रथम नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी एवं चैयरमेन रक्षा मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष स्वामी ने गणगौर माता की पूजा की। वहीं गणगौर माता की सवारी के दौरान गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल समिति अध्यक्ष रवि हाडा, महामंत्री सुधाकर वैध,अभिनव त्रिपाठी, चौथमल सुकारिया, अनिल बुर्जा, नंदकुमार पांखला पार्षद सुरेश सैनी, प्रेमप्रकाश चौधरी,संजय उपाध्याय, दीपक पुरोहित, दिनेश मिश्रा,रवि कोराका, उपप्रधान केलाश दुसाद, पूर्व वित्त राज्य मंत्री वीरेन्द्र मीणा, मूर्ति मीणा, अंजना त्यागी महेश ककराला समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल समिति अध्यक्ष रवि हाडा ने बताया कि आज स्थानीय गायक पार्टियों द्वारा 273 वें हेला ख्याल संगीत दंगल का भवानी पूजन किया जाएगा एवं कल शनिवार रात्रि से अनवरत 48 घंटे हेला ख्याल दंगल जारी रहेगा। बुढ़ी गणगौर की सवारी के दौरान अलगोजा,कालबेलिया नृत्य,उट, घोड़े, एवं ताज बैंड के समेत चार बैंड की धुनों पर भव्य शाही लवाजमे से निकली गणगौर की सवारी।