Dark Mode
बंपर भर्ती राजस्थान पुलिस में, कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू!

बंपर भर्ती राजस्थान पुलिस में, कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू!

नई दिल्ली। युवाओं में सरकारी नौकरी पाने का क्रेज सबसे ज्यादा पाया जाता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। दरअसल, राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। स्पोर्ट्स कोटा के जरिए वैकेंसीज भरी जाएंगी। आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।


पद
- कॉन्‍स्‍टेबल (सामान्‍य) - 154 पद
- कॉन्‍स्‍टेबल (पुलिस दूर संचार) - 13 पद
- कुल - 167 पद


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अगर आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हैं या फिर राजस्थान CET परीक्षा पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा टेलीकॉम डिवीजन में भर्ती के लिए फिजिक्स के साथ मैथ्स या कंप्यूटर से 12वीं पास होना जरुरी है।


आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से लेकर अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए।


कैसे होगा चयन
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: 70 मार्क्स
- फिजिकल एफिशिएंसी और फिटनेस टेस्ट
- स्पोर्ट्स ट्रेल- 30 मार्क्स
- मेडिकल एग्जामिनेशन


आवेदन फीस और सैलरी
बता दें कि जनरल कैटेगरी/ OBC/ EWS वालों को 600 रुपये भुगतान करने होंगे। वहीं SC/ST/PWD वालों को 400 रुपये भुगतान करने होंगे। इसी के साथ ही आपको बताते चलें कि 21,700 से लेकर 69,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी होगी।


इस तरह से करें आवेदन
- सबसे पहले आप ऑनलाइन पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब अपनी जानकारियां दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- जो भी जानकारियां मांगी गई है उन्हें दर्ज करें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब आप फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट जरुर ले लें।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!