Dark Mode
बूंदी : आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन 25 सितंबर तक

बूंदी : आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन 25 सितंबर तक

बूंदी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कौशल विकास और उद्यमिता की दिशा में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए राज्य के समस्त आईटीआई में विभिन्न व्यावसायिक ट्रेडों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपनिदेशक (प्रशिक्षण) फूलचन्द मीणा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा नजदीकी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 14 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बूंदी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी 26 सितंबर को शाम 5 बजे तक संस्थान कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि संस्थान में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 29 सितंबर को सुबह 10 बजे अपने सभी मूल दस्तावेजों (जैसे 8वीं/10वीं की अंकतालिका, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि) और निर्धारित शुल्क के साथ संस्थान में उपस्थित होना होगा। आईटीआई बूंदी में इस सत्र के लिए विद्युतकार (इलेक्ट्रीशियन), कोपा, फिटर, वायरमेन, प्लम्बर, वेल्डर, शीट मेटल, और सोलर टेक्निशियन जैसे रोजगारोन्मुखी ट्रेडों में प्रवेश उपलब्ध हैं। इन व्यवसायों में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ट्रेड के अनुसार 8वीं अथवा 10वीं पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के लिए सामान्य अभ्यर्थियों हेतु शुल्क/कॉशन मनी ₹3400/- है, जबकि महिला अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन देते हुए यह शुल्क मात्र ₹1000/- रखा गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!