
एसबीआई के मोबाइल ऐप से 6 आसान स्टेप में एटीएम से निकालें कैश
नई दिल्ली। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अपना डेबिट कार्ड घर भूल जाते हैं और ATM के बाहर पहुंच कर याद आता है कि अब तो फिजिकल कार्ड के लिए घर जाना पड़ेगा लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि आप बिना कार्ड के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं। जी हां, भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई आपके ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के भी सुरक्षित तरीके से नकदी निकालने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको बस योनो ऐप डाउनलोड करना होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं... दरअसल, SBI के योनो कैश फीचर से आप देशभर के 16 हजार से ज्यादा एसबीआई ATM से कार्डलेस कैश निकाल सकते हैं। यह फीचर 2019 में शुरू किया गया था और अब और ज्यादा सेफ और आसान बना गया है। खास बात यह है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। चलिए जानें योनो कैश से पैसे कैसे निकालें
योनो कैश से पैसे कैसे निकालें?
इसके लिए सबसे पहले YONO एसबीआई या YONO Lite ऐप में लॉगिन करें।
अब होमपेज पर ‘YONO Pay’ > ‘YONO Cash’ वाले सेक्शन में जाएं।
ATM ऑप्शन सेलेक्ट करके अकाउंट सेलेक्ट करें।
इधर से अब जितने पैसे निकालने हैं वो राशि दर्ज करें
इसके बाद 6-डिजिट का YONO कैश PIN बनाएं और कन्फर्म करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर 6-डिजिट ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर मिलेगा।
इसके बाद अपने पास वाले एसबीआई ATM पर जाएं और ‘YONO Cash’ ऑप्शन चुनें और ट्रांजैक्शन नंबर, राशि और PIN एंटर करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपका पैसे तुरंत निकल जाएगा। इस ट्रांजैक्शन नंबर और PIN किसी के साथ शेयर न करें। वहीं, अगर पेमेंट फैल हो जाये तो घबराएं नहीं, विफल लेनदेन की राशि 7 दिन में अकाउंट में वापस आ जाएगी।