कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना कैबिनेट से मंजूर
एक लाख का लोन, टूल्स के लिए ₹15 हजार; PM ने लालकिले से किया था ऐलान
नई दिल्ली . कैबिनेट ने बुधवार को विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी। 15 अगस्त के भाषण में पीएम मोदी ने इस योजना का जिक्र किया था। इसके जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी। उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद भी दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी।
इस स्कीम के तहत नए स्किल्स, टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट और मार्केट सपोर्ट दिया जाएगा।
स्कीम के तहत दो तरह के स्किल ट्रेनिंग होगी। बेसिक और एडवांस।
ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपए की स्टायपेंड भी दी जाएगी।
मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15,000 रुपए का सपोर्ट सरकार देगी।
एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। मैक्सिमम 5% का इंटरेस्ट होगा।
एक लाख के सपोर्ट के बाद अगले ट्रांच में 2 लाख तक का लोन मिलेगा।
नए टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट और नया मार्केट सपोर्ट दिया जाएगा।
ब्रांडिंग, ऑनलाइन मार्केट एक्सेस जैसा सपोर्ट दिया जाएगा।
विश्वकर्मा योजना के अलावा 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की भी मंजूरी दी गई है। इसके लिए 169 शहरों में से 100 शहरों को चैनल मेर्थड से चुना जाएगा।