Dark Mode
कैबिनेट मंत्री जोराराम ने किया सुमेरपुर में कॉलेज का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री जोराराम ने किया सुमेरपुर में कॉलेज का लोकार्पण

  • विद्यार्थियों के समग्र विकास को प्रतिबद्ध सरकार, धन की कमी नही कैबिनेट मंत्री जोराराम

पाली। कैबिनेट पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को पाली जिले के सुमेरपुर में वाइब्रेंट फार्मेसी कॉलेज नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के अध्ययन व कैरियर निर्माण के लिये सभी प्रकार के साधन सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और सुमेरपुर के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि राज्य में विकास के कार्य हो और प्रदेश विकसित बने इसके लिये आप क्षेत्र में जाकर कार्य करें और जो भी प्रस्ताव लाये जायेंगे उन्हें मंजूरी दी जायेगी।

इस अवसर पर उन्होंने बजट में किये गये सुमेरपुर के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर में कई प्रकार के साधन सुविधा लाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में घुमन्तु परिवारों को भूखंड व पट्टे दिए जायेगें। इससे पहले अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी मौजूद रहे और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर संस्थापक विजय सिंह कॉलेज स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

चाणोद में विभिन्न विकास कार्या का उद्घाटन किया
इसके बाद कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने चाणोद में समाजसेवी व भामाशाह द्वारा ग्राम पंचायत चाणोद स्कूल में बनवाया प्याऊ शीतल जल गृह का उद्घाटन किया जिसे शिक्षा विभाग को समर्पित किया गया साथ ही ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्या का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधारभूत संसाधनों का विस्तार व अनेक विकास करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा करनी चाहिए और गोवंश का संरक्षण करना चाहिये। इस अवसर पर साकदडा से शाम्भरा आशापुरा माताजी तक इंदिरा कॉलोनी गौश.ाला से चाणोद मुख्य सड़क का ,भाचुन्दा सडक ,विभिन्न सी सी सडक मय नाली निर्माण कार्य, गंदगी निस्तारण के लिये पुराने बैंक से सी सी सडक मय नाली निर्माण ,महाराणा प्रताप सर्किल पर सी सी सडक निर्माण , इसके अतिरिक्त विभिन्न चाणोद में सी सी सडकों नाली निर्माण कार्या, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में खेल मैदान विकास कार्य, का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और घुमन्तु जातियों को पट्टे देने के बारे जानकारी दी और कहा कि भामाशाहों द्वारा समाज के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्य अनुकरणीय है और प्रंशसनीय है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहले आये हुये अतिथियों भामाशाहों का माला साफा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल, पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कंवर, डीआईजी स्टांप भागीरथ चौधरी, सरपंच जरावी देवी, भामाशाह डॉ एमपी सोलंकी, तख्तसिंह स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!