
खारचों की ढाणी में आयोजित हुआ ऊंटों का टीकाकरण शिविर
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालकों का करवाया पंजीेकरण
बालोतरा। सोमवार को पशुपालन विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत जसोल के ग्राम खारचों की ढाणी में ऊंटों का टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहम्मद नौशाद खान ने बताया कि ग्राम खारचों की ढाणी में आयोजित शिविर में 70 से अधिक ऊंटों में अंतः परजीवी व चर्म रोग के टीके लगाए गए। साथ शिविर के दौरान पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत किसानों को उनके मवेशियों, बकरियों और अन्य पशुधन के बीमा के साथ ही इलाज, टीकाकरण और देखभाल के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। इसमें किसानों को उचित इलाज, टीकाकरण और पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है, इससे उनके पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। गाय, भैंस, भेड़, बकरी व ऊँट पालक पशुपालक परिवारों के पशुधन का रिस्क कवर होगा एवं पशुओं की आकस्मिक मृत्यु पर पशुपालक परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान होगा। शिविर में डॉ. वीरमाराम, पशुधन सहायक विक्रम सिंह समेत पशुपालन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।