ट्रेन से टकराने के बाद कार हुई चकनाचूर
बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक में बीती रात को एक कार ट्रेन से टकराने से कार चकनाचूर हो गई। अलबत्ता कार में सवार लोगों की जान बाल-बाल बची। दरअसल, हुआ यूं कि बीती रात को ट्रेन के आने की वजह से रेलवे गेट बंद था। इसके बावजूद उत्साहित कार सवार युवकों ने कार को रेलवे ट्रेक से निकालना चाहा। किंतु कार रेलवे ट्रैक के बीच फंस कर रह गई। इसी दरम्यान ट्रेन आ गई और कार से भिडऩे से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कार में सवार दोनों युवक समय रहते बाहर निकल आए थे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर फंसी कार को किसी तरह से निकाला। इसकी वजह से ट्रैन दो घंटे तक रूकी रही।