
15 लाख रुपये की नकदी पकड़ी
धौलपुर। थानाधिकारी मनियां अनिल जसौरिया मय टीम व एसएसटी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान 15 लाख रुपये की नकदी पकड़ने में सफलता हासिल की। विधानसभा चुनाव के मध्येनजर एसएसटी टीम में लगे पुलिस जाप्ता चन्द्रभानसिंह, दयाराम, अनिल एवं एसएसटी टीम प्रभारी रामसेवक द्वारा टांडा मोड मनियां पर वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। दोपहर एक व्यक्ति स्कूटी से मनिया से टांडा की तरफ जा रहा था, जिसके पास एक बैग था। संदिग्ध होने पर उसके बैग को चैक किया तो बैग में नकद राशि नजर आई। उसी समय थानाधिकारी मनिया अनिल जसौरिया और तहसीलदार भी मौके पर पहुँचे। स्कूटी चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आशीष कुमार शर्मा पुत्र प्रेमबाबू शर्मा निवासी शास्त्री नगर खाती बाबा गणेश कॉलोनी झांसी (उ.प्र.) बताया। बैग को चैक करने पर 500 रुपये के नोटो की 22 गड्डी, जिनमें प्रत्येक गड्डी में 100 नोट थे तथा 200 रुपये के नोटो की 20 गड्डी, जिनमे प्रत्येक गड्डी में 100 नोट थे। इस प्रकार कुल रकम 15 लाख मिली। उक्त स्कूटी चालक आशीष से पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो कोई सन्तोषजनक जबाव न मिलने पर उक्त 15 लाख रुपये की नकदी को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचित किया गया।