Dark Mode
सीबीएसई CTET परीक्षा की तैयारी : सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द होगी जारी

सीबीएसई CTET परीक्षा की तैयारी : सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द होगी जारी

नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 8 फरवरी को करवाया जाना है। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने का इंतजार है, ताकी वे अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकें। ऐसे अभ्यर्थियों को बता दें कि पिछले पैटर्न के मुताबिक सीबीएसई की ओर से सिटी स्लिप एग्जाम डेट से 10 दिन पूर्व जारी की जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में सिटी स्लिप जारी की जाएगी।


एडमिट कार्ड अलग से होंगे जारी
सभी आवेदनकर्ताओं की जानकारी के लिए बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग केवल परीक्षा शहर की डिटेल हासिल करने के लिए किया जा सकता है। एडमिट कार्ड के रूप में इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता। सीबीएसई की ओर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसे उम्मीदवारों को अलग से डाउनलोड करना होगा।


एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड/ सिटी स्लिप जारी होते ही आवेदनकर्ताओं को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में एडमिट कार्ड/ सिटी इंटीमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र/ सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।


परीक्षा पैटर्न
सीबीएसई की ओर से पेपर 1 व पेपर 2 में 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर का पूर्णांक भी 150 अंक है अर्थात प्रत्येक उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए ढाई घंटे यानी कि 150 मिनट का समय दिया जायेगा।
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पेपर 2 का आयोजन मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक एवं इवनिंग शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग 2:30 से 5 बजे तक रहेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!