Dark Mode
पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन। 

पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन। 

पीपाड़ शहर . सब डिवीजन पीपाड़ शहर के बुचकला ग्राम स्थित बिजलीघर परिसर में कर्मचारी नेता जितेन्द्र जाखड़ ने अपना जन्मदिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे बिजली घर परिसर मे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर मनाया है। इस अवसर पर बिनावास कनिष्ठ अभियंता ललित कुमार ने कहा है धरती को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक हो जाता है।कनिष्ठ अभियंता ने इस पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमे भी अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए इस अवसर पर कर्मचारी नेता जितेन्द्र जाखड़ ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता है हम सब को अपने-अपने जन्मदिन पर अनावशक खर्च को बचाकर पौधारोपण कर उनकी सार सभाल मे खर्च करना चाहिए।इस अवसर पर इंजिनियर सुपरवाइजर ढगलाराम भैणादा मीटर रीडर अमराराम गुर्जर नवीन आर्दश स्कूल के डायरेक्टर दिलीप कुमार दाधीच समाजसेवी सुरेन्द्र सांखला प्रकाश सारण मंगलाराम सोंलकी बुचकला जीएसएस इंचार्ज अशोक खोजा ड्राइवर भैरूसिंह राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!