 
                        
        विश्वविख्यात खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर मनाया जन्मदिन
बामनवास.  आम जन विकास समिति अध्यक्ष विनोद मीना ने कल अपनी बड़ी बेटी सृष्टि मीना का जन्मदिन देर शाम सीकर जयपुर रोड़ स्थित एक होटल में मनाया। इससे पूर्व अध्यक्ष विनोद मीना परिवार सहित सीकर जिले में स्थित विश्व विख्यात धार्मिक स्थल खाटूश्याम बाबा के दरबार में ढोक लगाने पहुंचे।जहां परिवार सहित खाटू श्याम बाबा के ढोक लगाकर आशीर्वाद लिया। सृष्टि मीना ने विगत दिनों घोषित सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परिणाम में 90% अंक प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय नीमच में अच्छा स्थान प्राप्त किया था। खाटू श्याम राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध कस्बा है। जहाँ पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है जिसे 1720 में अभय सिंह द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था।इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है। जबकि बर्बरीक के शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
     
                                                                        
                                                                    