
जरूरतमंद महिलाओ के साथ मनाई मकर संक्रान्ति
अजमेर । मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर आज सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था डी एस फाउंडेशन द्वारा 25 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी, श्रंगार का सामान एवं मिठाई वितरित कर त्योहार मनाया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष खुशाली सबतानी उपाध्यक्ष सुरजीत कपूर सचिव सरिता मौर्य मेनका मनीष शर्मा मनीषा पूनम रामनानी जयप्रकाश सुमन सुशीला चौधरी दया आसवान निर्मला सहित फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।