
संगठन का 61 वां स्थापना दिवस मनाया
सीकर। कार्यालय गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, सीकर में बुधवार को गृह रक्षा संगठन का 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में गृह रक्षा सीकर के भूतपूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाएं उपस्थित हुए।
कमांडेंट राजेश यादव द्वारा झण्डारोहण के उपरान्त राज्यपाल राजस्थान, प्रमुख शासन सचिव, राज. सरकार एवं महानिदेशक गृह रक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रसारित संदेश पढ़कर सुनाया गया। गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिताओं, संगोष्ठी आयोजन, स्वच्छता, सफाई अभियान, योगा शिविर एवं जागरूकता रैली इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कमांडेंट यादव ने समस्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवकों, सेविकाओं को गृह रक्षा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देकर समस्त उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया तथा हाल ही में सम्पन्न हुए राजस्थान विधान सभा चुनाव-2023 के दौरान कार्यालय अधिकारियो, कार्मिकों एवं होमगार्ड स्वयं सेवकों द्वारा दी गयी सराहनीय ड्यूटी, सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया । वहीं गृह रक्षा कार्यकलापों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान पधारें हुए समस्त उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया तथा मिठाई वितरित की गई।