Dark Mode
शहीद भगतसिंह की जयंती मनाई

शहीद भगतसिंह की जयंती मनाई

अजमेर । वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में शहीद ए आजम की 116 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रदासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगतसिंह ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा ।   दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उलफत!
मेरी मिट्‌टी से भी खुशबू-ए वतन आएगी!!क्षेत्रवासियों एवम् उपस्थितजनों ने श्रदापूर्वक सादर नमन करते हुए गगनभेदी नारे इंकलाब जिंदाबाद, शहीद भगत सिंह अमर रहे अमर रहे, वंदे मातरम आदि नारे लगाये । तत्पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया । मंच संचालन किशन लखवानी ने किया । आभार नीरज राठी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर मनोज व्रंदानी, दीपक पुरोहित, सतीश विजय, राजेश जैन, नीरज राठी, प्रदीप जेठानी, सुनील तुलस्यानी, सुरेश परियानी सहित अन्य उपस्थित थे ।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!