"जल दिवस" मनाया
रतनगढ़ । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू रविन्द्र कुमार एवम सचिव प्रमोद बंसल के निर्देशानुसार "जल दिवस" को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति ऋषि कुमार के निर्देशन में जालान महाविद्यालय पर "जागरूकता शिविर" का आयोजन किया गया। तालुका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जल की महत्ता एवम जल के दुरुपयोग को रोकने पर विस्तृत चर्चा की गई। सामाजिक कार्यकर्त्ता संतोष इंदोरिया ने जल दिवस पर जल संरक्षण की पारंपरिक तरीकों पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संतोष इंदौरिया , कल्याण सिंह, सुशील त्यागी, रेखा , उमेद सिंह एवम विधार्थी उपस्थित थे।