
भारतीय रेडक्रॉस अजमेर का शताब्दी समारोह आयोजित
अजमेर\ कोटा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा, अजमेर के शताब्दी समारोह कार्यक्रम रेडक्रॉस सभागार जे एल एन अस्पताल के सामने स्थित सोसायटी भवन,अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि डॉ. भारती दीक्षित , जिला कलेक्टर, अजमेर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने की। राजस्थान की सबसे पुरानी रेडक्रॉस सोसायटी के शताब्दी समारोह को सम्बोधित करते हुए राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी का गठन मानव सेवा के लिए हुआ है हमे जिस रूप में मानव हितार्थ कार्य करने का अवसर मिले ,अपना शत प्रतिशत देकर सेवा कार्य को पूर्ण करना चाहिए। बिरला ने शताब्दी समारोह में रेडक्रॉस धर्मार्थ चिकित्सालय का संचालन,मूक-बधिर एवं विमंदित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार,3 एम्बुलेंस वाहनों के द्वारा आपातकालीन सेवाएं,होटल्स, माईन्स, स्कूल कॉलेज इत्यादि में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने पर सोसायटी की प्रशंसा की।इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने भी रेडक्रॉस के इतिहास व कार्यों को मंच से साझा किया। सोसायटी के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी, सचिव भगवान सिंह , ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जीवन सिंह चौहान ने भी अजमेर रेडक्रॉस की उत्पत्ति एवं रेडक्रॉस के सेवा कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. शैतान सिंह रावत, जे. एल.एन. हॉस्पिटल अजमेर ने अंगदान / देहदान के बारे में अपने विचार प्रकट किए और रक्तदान शिविरों का आयोजन,कोविड महामारी में जनसेवा के कार्यों को साझा किया। डॉ. विकास सक्सेना, जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज, अजमेर एवं रेडक्रॉस के परिपेक्ष में आपदा प्रबंधन के कार्यों के बारे में बताया तथा डॉ. समीक्षा वर्मा कोटा से महेश चंद्र अजमेरा,महेन्द्र शर्मा व राजेन्द्र कुमार जैन भी कार्यक्रम शामिल हुए।