Cow Hug Day पर केंद्र का यू-टर्न, वापस लिया ‘विवादित’ फैसला
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन काऊ हक डे (Cow Hug Day) मनाने के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है। देशभर में छिड़ी बहस के बाद गुरुवार को एडब्ल्यूबीआई ने वैलेंटाइन डे के दिन काऊ हक डे मनाने की अपील को वापस ले लिया है। बता दें कि एडब्ल्यूबीआई के अजीबो-गरीब फैसले के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थी। कुछ लोगों ने इस फैसले को सही बताया तो किसी ने इसकी निंदा की थी।
लोगों का कहना था कि आखिर ऐसी अपील का क्या औचित्य है। देशभर में गायों को गले लगाने की अजीबो-गरीब अपील की आलोचना के बाद एडब्ल्यूबीआई ने 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील वापस ले ली है। इसके लिए एडब्ल्यूबीआई ने एक पत्र भी जारी किया है।
एडब्ल्यूबीआई की ओर से गुरुवार को जारी किए गए पत्र के मुताबिक सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा निर्देशित 14 फरवरी 2023 को काउ हग डे मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी की गई अपील को वापस ले लिया गया है।