मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण
सवाई माधोपुर । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बुधवार को ग्राम पंचायत सूरवाल भाडोती, खिरनी, जोलंदा एवं मलारना चौड़ में महंगाई राहत कैंपों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस दौरान अधिकारी एवं कार्मिकों से कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कैंप प्रभारियों को कैंप में आए लोगो के लिए छाया, पानी एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कैंपों में अधिक से अधिक पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों को निर्देश प्रदान किए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हाथों से फोल्डर प्राप्त कर खुश हुई कजोड़ी देवी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना आकस्मिक निरीक्षण पर ग्राम पंचायत भाडोती के महंगाई राहत केंद्र पर पहुंचे तो वहां कैंप में आई कजोड़ी देवी को उन्होंने जैसे ही अपने हाथों से लाभान्वित होने का मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया तो उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। कजोड़ी देवी ने सरकार द्वारा लगाए कैंपों की सराहना भी की। सीईओ ने कजोड़ी देवी का अपने मोबाइल से फोटो भी खींचा