Dark Mode
बीकानेर सराफा समिति के अध्यक्ष ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर सराफा समिति के अध्यक्ष ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर सराफा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी(बचु बाबु), नवनीत राम, मधुरम राघव सोनी ने खाना वेस्ट नहीं करे का पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर अनील सोनी ( झुमर सा) ने बताया की पीबीएम अस्पताल और काफी सार्वजनिक जगहों पर लोग खाना खाकर वेस्ट कर जहाँ चाहे वहाँ फेक देते हैं खास कर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में इस खाने वेस्ट के कारण होने वाली गंदगी को मध्य नजर रखते हुए स्वच्छ पीबीएम सुन्दर पीबीएम के पोस्टर का आज विमोचन किया गया तो वही जनता को जागरूक करने के लिए करीब500 पोस्टर श्री किसन ज्वैलर्स एण्ड संस तेलीवाड़ा ने अपनी और से छपवाकर यह पोस्टर पीबीएम अस्पताल सहित सभी सार्वजनिक जगहों पर लगाकर खाने की महत्ता बताने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा ताकी खाना फेकने मे एक मिनट लगता है उसी खाने को खाने योग्य बनाने मै महिनो लग जाते है वहीं आज भी दुनिया मै 35 प्रतिशत ऐसे लोग है जिन्हें भरपेट भोजन नसीब नही होता आज इससे समाज में जागरूकता आयेगी और सार्वजनिक जगहों पर गंदगी कम होगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!