
नोखा चांदावता में चातुर्मास की शुरुआत
नोखा चांदावता । कस्बे के दाता गुलाबदास महाराज की जन्मभूमी कुटिया में बुधवार को दिव्य चातुर्मास का शुभारंभ कलश एवं शोभा यात्रा निकालकर हुआ।सैंकड़ों महिलाओं ने कलश अपने सिर पर रखकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुवे गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं, इस शोभा यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कानाराम पालियाल, आशुसिंह खींवसर, रणवीर सिंह खींवसर भी शामिल हुए। चातुर्मास के प्रथम दिवस के उपलक्ष में भामाशाह पप्पूराम कटारिया की तरफ से सभी श्रद्धालुओ के लिए भोजन प्रसादी रखी गयी। आचार्य संत भगवानदास महाराज ने बताया कि इस बार सावन दो होने की वजह से त्रिमाशिय चातुर्मास का आयोजन होगा, जो 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक चलेगा। इस मौके पर दाता गुलाबदास महाराज जन्मभूमि विकास सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता एवं संत हनुमानदास, संत माणकदास, संत रमताराम, संत ईश्वरदास, पूर्व सरपंच परसाराम जांगिड, पर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र सिंह चांदावत, पूर्व मण्डल सदस्य बस्तीराम सांखला, भूरसिंह, रमजीराम गुर्जर, सुगन सिंह भाटी, लुणाराम देवासी, नरपत सिंह जेतमाल, मनीष वैष्णव, समंदर सिंह,श्याम देवासी, ओम देवासी, गोरधन सिंह खीची, महेंद्र गुर्जर, राजू देवासी, शिवसिंह भाटी, बजरंगदास वैष्णव, बाबूलाल वैष्णव, महेंद्र देवासी, राधेश्याम वैष्णव, किशोर देवासी, मेहराम चौकीदार, सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।