
शेफ विकास खन्ना ने अपने न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में ऐनी हैथवे की मेजबानी की
दुनियाभर में मशहूर भारतीय शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में न्यूयॉर्क के अपने रेस्तरां 'बंगला' में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐनी हैथवे की मेजबानी की। खन्ना ने इस दौरान की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ऐनी की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है। बता दें, ऐनी के साथ वाली तस्वीर में विकास ने अपनी दिवंगत बहन की तस्वीर को फ़ोटोशॉप किया।अपनी भावुक पोस्ट में, विकास ने लिखा, 'मुझे आज भी वह दिन याद है जब मुझे अपने कंप्यूटर से डेविल वियर्स प्राडा और सेक्स एंड द सिटी की सारी फाइलें डिलीट करनी पड़ी थीं।
मैंने उन्हें अपनी बहन के साथ अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर देखने के लिए सहेजा था। मैं गिनती ही नहीं कर पा रहा हूं कि राधा और मैंने कितनी बार साथ में ये फिल्में देखी हैं।'उन्होंने आगे लिखा, 'उसे @annehathaway बहुत पसंद थी और उसे डेविल वियर्स प्राडा की हर एक लाइन याद थी। उन संवादों को दोहराना उसे बहुत खुशी देता था - उस समय के उसके सबसे खुशी भरे पल। किसी तरह, मैंने भी उन्हें याद कर लिया था। उसे हंसते हुए देखना सबसे अच्छा दर्द निवारक था। जब समय आया, तो मैंने हर फाइल को डिलीट कर दिया और उन पंक्तियों को भूलने की कोशिश की, क्योंकि यादें बर्दाश्त करने लायक नहीं थीं।'