Dark Mode
नेचर स्टडी कैम्प का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विजिट

नेचर स्टडी कैम्प का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विजिट

 

पौधे लगाना समय की आवश्यकता – अनुसूईया

झुंझुनूं । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया ने विजिट कर स्काउटस गाइडस की हौसला अफजाई की।शिविर संचालक एवं सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर की पूर्ण व्यवस्थाओं एव स्काउट्स गाइड्स को अल्हादित देखकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि झुंझुनूं जिले की स्काउट गाइड प्रवृति उतरोत्तर आगे बढ़े इसके लिए हम सब समन्वित प्रयास करें, अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड से जोड़कर उन्हें राष्ट्र के लिए सुनागरिक बनायें।इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रकृति अध्ययन शिविर के संभागियों को संबोंधित करते हुए कहा कि वर्षात् में सभी विद्यालयों में अधिकाधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए। समन्वित प्रयासों से ही पर्यावरण संरक्षण संभव हो सकता है।इस अवसर पर प्रभारी कमिश्नर माननगर डॉ नवीन कुमार ढाका एवं प्रोग्राम ऑफिसर समसा मनोज कुमार मण्ड ने भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्काउट्स गाइड्स को किया सम्मानित सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रकृति अध्ययन शिविर के संभागियों को जिला मुख्यालय द्वारा समृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, पिट्ठू बैग, टी-शर्ट, पानी बोतल, चाबी छल्ला, कॉपी पेन आदि प्रदान कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुसूईया ने सम्मानित किया।
 इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउट रामदेव सिंह गढवाल, सहायक सचिव नवलगढ़ शिवप्रसाद वर्मा, चिडावा कोषाध्यक्ष मक्खनलाल किरोडिया, गाइडर रेवा शौनक, टीबडेवाल स्कूल के हेमराज, भोजसर के जोगेन्द्र सिंह, मोहनपुर के जयसिंह जानू, वरिष्ठ स्काउटर जयप्रकाश चौधरी, अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!