Dark Mode
तिजारा सैनी समाज की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया गया 

तिजारा सैनी समाज की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया गया 

 
 तिजारा . सैनी समाज की ओर से सैनी समाज के प्रधान कृष्ण सैनी के नेतृत्व में टपूकड़ा पहुंचकर जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का माला पहना कर , साफा व शॉल उढाकर व  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया  !
चहुंमुखी विकास से राजस्थान को खुशहाल बनाने वाले मुख्यमंत्री का तिजारा विधानसभा क्षेत्र के टपूकड़ा आगमन पर हार्दिक अभिनंदन व  स्वागत किया गया !
महात्मा ज्योतिबा फुले कल्याण बोर्ड का गठन करने व महात्मा ज्योतिबा फूले जन्म दिवस 11 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने पर सैनी समाज , तिजारा की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन व  आभार प्रगट किया गया !
इस मौके पर कृष्ण सैनी , पीसीसी मेंबर शिवचरण  सैनी ,  , बेगुलाल सैनी ,  मास्टर तारा चंद सैनी , इंदर सिंह दहिया ,  खिल्लू राम सैनी ,  सतपाल सैनी ,  फूल सिंह सैनी ,  नत्थीराम सैनी , हीरालाल सैनी ,  राजेंद्र प्रसाद सैनी अध्यापक  आदि समाज बंधु मौजूद रहे  !

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!