Dark Mode
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया 'पुनर्वास गृह का लोकापर्ण

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया 'पुनर्वास गृह का लोकापर्ण

सीकर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीकर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बनाए गए मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह पुनर्वास गृह भरतपुर जिले में बने 'अपना घरÓ पुनर्वास गृह की तर्ज पर बनाया गया है। जिसमें बेघर, बेसहारा, दिव्यांग व निराश्रित व्यक्तियों को आवास की सुविधा मिलेगी और उनकी देखभाल की जाएगी। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि इस पुनर्वास गृह में वृद्ध, निराश्रित, दिव्यांग, बेसहारा लोग रहेंगे।

 

भवन में ऐसे लोगों को सहारा मिलेगा जो बेसहारा हैं, निराश्रित हैं। साथ ही बेसहारा लोगों की देखभाल की जाएगी और गुणवत्ता वाला भोजन भी दिया जाएगा। सरस्वती ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करके गिफ्ट दिया है। अब महिलाओं को लकडिय़ां इक_ी नहीं करनी पड़ेगी और ना ही धुएं से उनको कोई बीमारी होगी।

 

पूर्व विधायक सीकर रतन जलधारी, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, पवन मोदी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवर लाल गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!