मुख्यमंत्री के आदेश छू मंतर
पदमपुर । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में नशा तस्करों के खिलाफ जिले भर में बड़ी कार्रवाई करने के बावजूद भी अवैध शराब माफिया बैखोफ कानून को अपने हाथ में लेकर मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं खुलेआम रात्रि 8 के बाद भी बन्द शटर की आड़ में दो नम्बर की शराब ठेकों पर खुलेआम अधिक पैसे लेकर बिकती है । अलग-अलग चोर रास्तों से शराब की बिक्री देर रात जारी रहती है , इसकी जानकारी पुलिस व आबकारी विभाग को ना हो ऐसा हो नहीं सकता , अबैध धन्धो की गुप्त सूचना भी कई बार मंडी के लोगों द्वारा सजग नागरिक होने पर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई , परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इन शिकायतों को प्राथमिकता नही लेने के कारण अवैध कारोबारियों के हौसले बुलन्द है , ठेको के अलावा भी शराब माफियाओ का काला कारोबार काफी समय से चला रहा है । हालाकि पूर्व में पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री पकड़ने के लिए कई जगह दबिश भी दी गई , इसके बावजुद दो नम्बर का धन्धा रूकने का नाम नही ले रहा है , बड़े पैमाने पर जगह -जगह होम डिलीवरी भी चल रही है । आईपीएल क्रिकेट मैचो पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सटटे का खेल चल रहा है , क्रिकेट सट्टा को लेकर पदमपुर मंडी हमेशा से विख्यात रही है , मंडी के अलावा तहसील क्षेत्र के गांवो में क्रिकेट बुकी के ठिकाने पुलिस की निगाहों से दूर कई स्पानो पर बैखोफ चल रहे है , हाल ही में पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दौरान खलबली मच गई थी । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता कईयों के नाक में नकेल डालने से मिली, स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोग नशा तस्करों व अवैध कारोबारियों को संरक्षण देते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई अविलंब होने चाहिए ।