
ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप के लिए बच्चे हुए रवाना
रतनगढ़। आज 7 जुलाई से 9 जुलाई तक कर्नाटक के शिमोगा शहर में होने जा रही ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शहर से देवराज सिंह हुआ रवाना। प्रो फाइटर की कोच कोमल सोनी ने बताया कि हाल ही में अलवर में हुई ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवराज का हुआ था चयन। इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल जोशी श्याम मटोलिया व दिव्य शर्मा ने अच्छा प्रर्दशन करने के लिए खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया तथा शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।