
बाल साहित्य बच्चों की कल्पनाओं को पंख लगाने का काम करता है : राही
वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही का किया स्वागत
पाली। राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सदस्य व वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही का विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान लेखन समिति पाली द्वारा आशापुरा नगर स्थित ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालक पवन पांडेय द्वारा साफा व दुपरणा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राही ने कहा कि बाल साहित्य बच्चों की कल्पनाओं को पंख लगाने का काम करता है वह बालमन के चिंतन और क्षितिज को विस्तार देता है बाल साहित्य की उपयोगिता तथा प्रासंगिकता को सभी शिक्षाशास्त्रीयों तथा विचारको ने रेखांकित किया है जिसमें स्वर्गीय विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी भी एक हैं। वैज्ञानिक सोच को कल्पनात्मक एवं मनोरंजक स्वरूप प्रदान करना ही बाल विज्ञान साहित्य लेखन है जिसे स्वर्गीय विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी ने अपने लेखन में बखूबी निभाया। इस अवसर पर मोहम्मद यासीन रॉयल,रहीसा बानो, मीनाक्षी चतुर्वेदी, सुमन रामावत, मुस्कान गुरनानी, दिव्या, अनुराधा आदि उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका तृप्ति पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। अब्दुल समद राही ने विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान लेखन समिति पाली के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।