
बालचंद का संबल बनी चिरंजीवी योजना, योजना के तहत निःशुल्क मिला उपचार
जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए अभूतपूर्व राहत लेकर आई है। योजना के अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में लोग निःशुल्क उपचार करवाकर स्वास्थ्य-लाभ ले रहे हैं। झोटवाड़ा निवासी बालचंद मीणा को भी योजना ने राहत प्रदान की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि जयपुर में झोटवाड़ा निवासी बालचंद पेशे से कारीगर है। गत वर्ष सड़क दुर्घटना में उनके दाएं पांव की हड्डी टूट गई थी। तब चौमू स्थित निजी अस्पताल में उनका उपचार हुआ था। ऑपरेशन द्वारा उनके पैर को रोड के द्वारा जोड़ा गया था, लेकिन कुछ दिनों उपरांत ही ऑपरेशन वाले स्थान पर एक फुंसी हुई, जिसमे धीरे धीरे पस पड़ गया।
बालचंद के पुत्र राहुल मीणा ने तब उन्हें हाथोज स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया। जाँच इत्यादि के पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि पूर्व में करवाए ऑपरेशन में हड्डी को ठीक प्रकार से जोड़ा नहीं गया था और गैप रह जाने की वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई थी। चिकित्सकों ने बालचंद के पांव का फिर से ऑपरेशन किया और हड्डी जोड़ कर फिर से प्लेट लगा दी। उनका पूरा इलाज चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निःशुल्क हुआ। बालचंद मुख्यमंत्री महोदय, चिरंजीवी योजना और अस्पताल प्रशासन के प्रति कृतज्ञ हैं, जिसकी बदौलत उन्हें निःशुल्क उपचार मिल सका है।