Dark Mode
चूरू: मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत किए ऋण वितरण

चूरू: मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत किए ऋण वितरण

चूरू। चूरू नगरपरिषद कार्यालय में राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 05 लाभार्थियों को 10 हजार रुपए की राशि के ऋण वितरित किए गए। राजस्थान ग्रामीण बैंक के संजय नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत सुमन शर्मा, पूजा प्रजापत, उषा देवी, तुलसीराम, रामचन्द्र को 10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया है। चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों की सीमा में निवास करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, गिग वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, डोमेस्टिक वर्कर्स, भवन निर्माण श्रमिकों, हॉकर्स, वेस्ट वर्कर, रेग पिकर आदि की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनके व्यवसायों को सुदृढ़ करने के उदेश्य से मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना प्रारम्भ की गई हैं।

जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनिया ने बताया की योजनान्तर्गत लाभार्थियों को तीन चरणों में क्रमश: 10000, 20000 एवं 50000 रूपये का ऋण दिया जाएगा, जिसकी पुर्नभुगतान अवधि क्रमश: 12 माह, 18 माह, एवं 36 माह रहेगी। बैंक ऋण पर राज्य सरकार द्वारा 07 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा । इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल, मुख्य शाखा चूरू के शाखा प्रबंधक नरेश राजपुरोहित, रीको शाखा के प्रबंधक विवेक कस्वां, ग्राहक सम्पर्क प्रबंधक सुधीर गोदारा, अजय वर्मा, अजय सिंह शेखावत, ख्याली राम व भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!