Dark Mode
चूरू: सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का हो रहा निस्तारण : नायक

चूरू: सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का हो रहा निस्तारण : नायक

राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

चूरू। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित कर ग्रामीण व शहरी सेवा में आमजन को मिल रही बेहतरीन सेवाओं की जानकारी दी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा आयोजित हो रहे ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में शुरू किए गए इन सेवा शिविरों में बेहतरीन नागरिक सुविधाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को उनकी दहलीज पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना है। इन शिविरों के माध्यम से जनता को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें आवागमन व आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह शिविर सुगमता, पारदर्शिता एवं त्वरित सेवा वितरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। शिविरों के माध्यम से राजस्व, जाति व मूल निवास प्रमाण-पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन व नामांकन, पशु बीमा पॉलिसी व स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। नायक ने कहा कि आयोग द्वारा पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आयोग द्वारा समय-समय पर शिविरों की निगरानी की जा रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और प्रगति से अवगत करवाया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!