गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन
ब्यावर। गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाश-पर्व पर स्थानीय गुरुद्वारा साहिब एवं सिख समाज की ओर से शनिवार को नगर कीर्तन का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारे की आकर्षक सजावट की गई। नगर-कीर्तन पंज-प्यारे एवं पालकी-साहिब से सुसज्जित शोभायात्रा दोपहर 1.30 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारम्भ होकर चांगगेट, पाली-बाजार, लोहारान चौपड़, एकता सर्किल, महादेवजी की छतरी, अजमेरी गेट, स्टेट बैंक चौराहा से भगत चौराहा एवं मिशन-कम्पाउण्ड होते हुए पुन: गुरुद्वारा पहुंची। शोभायात्रा में बाबा बंधासिंह बहादुर अखाडा की गतका पार्टी अपने हैरतअंगेज करतब दिखाए। नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।