Dark Mode
नागरिक अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित

नागरिक अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित

सामाजिक संगठनों ने पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला का किया अभिनन्दन

सुरेन्द्र सैनी जरूरतमंद लोगों की सेवा में अहम भूमिका निभाते है  ,  डाॅ दयाशंकर जाॅगिड

नवलगढ .  कस्बे के छोटा बस स्टैंड के पास में स्थित नटराज मैरिज गार्डन में शुक्रवार शाम को नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। चेतनदास महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ दयाशंकर जांगीड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भाजपा नेता राजेश कटेवा, भाजपा नेता गिरधारीलाल इन्दोरिया, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, भाजपा नेता सांवरमल साम्भरा, बाय सरपंच तारादेवी पूनिया, एडवोकेट अश्वनी महर्षि, भाजपा नेता अनिल दूत, बसपा नेता गुलाब नबी आजाद, डॉ नवल किशोर सैनी, भारत विकास परिषद नवलगढ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ढाका, महावीर इंटरनेशनल के रीजन जॉन उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, सांवरमल सैनी मंचस्थ अतिथि थे। आयोजको की ओर साफा, पुष्प माला, प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। वही कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व कई सामाजिक संगठनों व उपस्थित लोगों ने पुष्प माला, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सुरेन्द्र सैनी फूलवाला का नागरिक अभिनन्दन किया। मुरारीलाल इन्दोरिया ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान अलायंस क्लब के डॉ दयाशंकर जांगीड़ ने कहा कि सुरेन्द्र सैनी फूलवाला जरूरतमंद लोगों की सेवा में अहम भूमिका निभाते है। चेयरमैन पद रहते हुये भी उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सेवा व नवलगढ के विकास में अपना योगदान दिया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चेतदास महाराज ने कहा कि सुरेन्द्र सैनी फूलवाला जैसा नाम है वैसा ही उनका काम है। फूल की तरह ही सुरेन्द्र सैनी फूलवाला सरल स्वभाव के हैं। डॉ नवल सैनी, एडीईओ उम्मेद सिंह महला, भाजपा नेता राजेश कटेवा, अनिल दूत, बाय सरपंच तारादेवी पूनिया, गुलाबनबी आजाद  ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने कहा कि पद रहते जरूरतमंद लोगों की सेवा की थी उसकी का परिणाम है कि आज लोग जन्मदिन पर आशीर्वाद देने के लिये आये है। पद पर रहते हुए सभी लोग सम्मान करते है लेकिन पद से हटने के बाद सम्मान होना गर्व की बात है। इस दौरान सरपंच हरफूलसिंह पूनिया, पार्षद प्रदीप शर्मा, पार्षद हितेश थ्योरी, पार्षद सुरेश सैनी, पार्षद विष्णु कुमावत, पार्षद छिन्त्तरमल सैनी, पार्षद लक्ष्मीकांत डोकवाल, पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंगोदिया, पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील सामरिया, सरपंच करणीराम, सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, पार्षद राजकुमार सैनी, पार्षद विनोद घुंघुरवाल, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, सरपंच प्रतिनिधि राहुल सोटवारा, सरपंच रघुवीर सिंह घोड़ीवारा, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां, प्रतिनिधि रजनीश पूनियां, सरपंचपति राजकुमार सैनी, कैरू सरपंच प्रतिनिधि अंकित कैरू, पूर्व सरपंच एडवोकेट सुरेश सीगड़, पार्षदपति जगदीश वर्मा, विनोद पूनियां, जगदीश बागड़ी, केशरदेव सैनी, छोटेलाल नागलिया, पूर्व बीईईओ बंशीधर सैनी, सुशील मील, डॉ सुभाष चंद सैनी, बाबुलाल सैनी, धर्मेंद सैनी, सैनी निस्वार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष गजानन्द सैनी, कूड़ी लाल तंवर, रामोतार तंवर, राकेश तंवर, जगदीश बागड़ी, शीशराम डूडी, विनोद पूनिया, नेकीराम पूनियां, श्रवण सिंह जाखड़, सुशील मील, राजेन्द्र भास्कर, विकास सीगड़, पूर्व एक्सईन मूलचन्द सैनी, सैनी समाज संस्था के पूर्व हरीराम सैनी, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, रामेश्वर मील, पूर्व पार्षद यूनिस खिरोडिया, छात्रनेता मधुसूदन, शिक्षाविद कृष्ण कुमार  दायमा, पार्षदपति सुरेन्द्र सिंगोदिया,, पूर्व पार्षद असलम खान, पूर्व पार्षद विजेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर, पूर्व पार्षद प्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद प्रकाश गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जोशी, जगदीश प्रसाद जांगीड़, पूर्व डीईओ दीपचंद पंवार, सचिन सैनी डुंडलोड, छात्र नेता सुनील गुर्जर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा, महावीर तंवर, रामनिवास सैनी, हिमेश कटारिया, अनिल तंवर, सुरेन्द्र ख्यालिया, तेजपाल गुजराती, मनोज सोनी, सुनील सांभरा, रामलाल रोलन, विनोद माली, गोवेर्धन राजपुरोहित, सीताराम घोड़ेला सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल इन्दोरिया ने किया। पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का आभार जताया।
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!