निवाई में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित
नवलगढ़ . नवलगढ़ क्षेत्र के पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निवाई के मुख्य चौक में बुधवार शाम को नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। भाजपा नेता राजेश कटेवा का नागरिक अभिनंदन समारोह से पहले जयसिंहपुर स्टैंड से लेकर निवाई गांव तक विशाल बाइक रैली निकालकर मुख्य चौंक में पहुंचें। भाजपा नेता राजेश कटेवा का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। मंच पर सैनी संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, निवाई सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार,परसरामपुरा सरपंच करणी राम मेघवाल, देवीपुरा बणी सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, पसंद रामनिवास डुडी, देवकरण पूर्व सरपंच, गोकुल धाबाई पूर्व सरपंच, रोहिताश्व पूर्व सरपंच सहित अन्य मंच पर मौजूद थे।
पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने इशारों इशारों में पर नवलगढ़ विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि हाजिरी लगाने वाले सिस्टम से दूर होकर व्यक्तिगत संपर्क वाले लोगों को 2023 में विधानसभा में जीता कर भेजने का लोगों से वायदा करवाया। कनीराम सरपंच ने भी विधायक पर निशाना साधा।
भाजपा नेता राजेश कटेवा मंच से संबोधित करते हुए कहा कि भारत पूरे विश्व में तेजी से एक शक्ति के रूप में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 76 साल पूरे हो चुकी है और बाकी के बचें 24 सालों में अमृत कल के दौरान देश के लिए एक नया रोड में तैयार किया जा रहा है।भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहां की मेरा उद्देश्य केवल नवलगढ़ के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है। कटेवा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। नवलगढ़ विधायक को भी मंच से खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि नवलगढ़ में विकास के नाम से कुछ नहीं हुआ विधायक अपना घर भरने में लगे हुए हैं। नवलगढ़ विधायक आम आदमी का शोषण कर रहा है। नवलगढ़ विधायक सरकारी पैसों का दुरुपयोग लगातार कर रहे हैं। श्री सीमेंट कंपनी के सामने धरने पर बैठे किसानों का मुद्दा उठाया । सहित अन्य नेताओं ने भी मंच से संबोधित किया।इस मौके पर नवरंग मास्टर जगदेव इंद्राज खींचड़, विजयपाल खींचड़ ,रामस्वरूप किलानिया, इंद्राज अनिन, कप्तान नेतराम, पन्नाराम ढाका, सुल्तान सियाग, मोहनलाल बुगालिया, प्रकाश सिहाग, गंगाधर ढाका, महावीर ढाका, निवास डूडी, प्रकाश कसाना, प्रकाश चोटिया, कानाराम पूर्व अध्यापक, हनुमान सिंह शेखावत, निरंजन स्वामी, विनोद कटारिया, कजोड़ मल कुमावत, कैप्टन छोटेलाल, नत्थू राम नेहरा, नागर मल जांगिड़, फूलचंद जांगिड़, मनीराम खेरिटा, श्री चंद खरिटा, सुमेर खरीटा, भागीरथ मल सुर्रा, हवलदार बृजलाल, विद्याधर खींचड़, सुभाष कड़वासरा सहित अन्य ग्रामीण भी नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की।