Dark Mode
कुमावास में भाजपा नेता कटेवा का सर्व समाज के द्वारा नागरिक अभिनंदन

कुमावास में भाजपा नेता कटेवा का सर्व समाज के द्वारा नागरिक अभिनंदन

नवलगढ़.  नवलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुमावास में सर्व समाज के बंधुओं, द्वारा पूरे गांव की गणमान्य नागरिक, युवाओं ओर बुजुर्गों ने एकजुटता के साथ भाजपा नेता राजेश कटेवा का नागरिक अभिनंदन गांव के मुख्य चौक में किया गया। ग्राम पंचायत कुमावास के ग्रामीण वासी बड़ी संख्या में मेन चौक में सायं 5 बजे इक्ट्ठा हो करके मजबूती प्रदान करने के लिए उनके अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के द्वारा डीजे पर बाइक रेली निकालकर के काम के मुख्य चौक में पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा भाजपा नेता राजेश कटेवा को 51 किलो की फूल मालाओं से स्वागत किया गया।अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा, अतिथि सैनी समाज अध्यक्ष व नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, अध्यक्षता पूर्व सरपंच कुमावास सुबेदार रामेश्वर लाल खींचड़, विशिष्ट अतिथि पसंद मेज़र जयराम, पसंद सुल्तान सिंह सियाग, कुमावास सरपंच रतनलाल, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, हितेश थोरी पार्षद नवलगढ़, राजेश पुनिया, नेमीचंद फौजी, जय वीर उपसरपंच कुमावास सहित समस्त ग्रामवासी मंच पर थे।अभिनंदन समारोह में ग्राम वासियों के प्रेम और सहयोग से अभिभूत होकर भाजपा नेता राजेश कटेवा ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका यह बेटा आपका भाई आपके इस प्यार और स्नेह का हमेशा कर्जदार रहेगा । जीवन पर्यंत आपकी सेवा में हरसंभव हाजिर रहूंगा। नवलगढ़ के किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। कुमावास ग्राम वासियों को कभी भी मेरे मन वचन व्यवहार और कर्म से उलाहना सुनने का मौका नहीं मिलेगा। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सबसे मजबूत 3 सालों से सक्रिय उम्मीदवारी करने वाले भाजपा नेता राजेश कटेवा को मज़बूत बनाने का आह्वान किया। राजेश कटेवा ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा की विधायक की तानाशाही का अंत होने वाला है। विधायक नवलगढ़ की आम आदमी को डराने का काम करता है। सभा के दौरान बदराणा जोहड़ ओर सीमेंट प्लांट के सामने धरने पर बैठे पिछले 4 महीनों से किसानों की पीड़ा का भी बखान किया गया।कार्यक्रम के बीच-बीच में भाजपा जिंदाबाद, राजेश कटेवा जिंदाबाद व आवाज दो हम एक हैं राजेश कटेवा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, भारत माता की जय के जयघोष के साथ अभिनंदन समारोह का समापन किया। अभिनंदन समारोह के अंत में भाजपा नेता राजेश कटेवा को केलो से तोल कर अभिनंदन किया गया।इस मौके पर हवलदार बजरंग लाल, सुरेंद्र शर्मा,शक्ति सिंह ,राजकुमार ,पितराम, प्रदीप, उमेद खीचड़, सुमेर खीचड़, दिनेश खीचड़, सूबेदार गिरधारी लाल व मातृशक्ति सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन व धन्यवाद भाषण अमित खीचड़ ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!