भरगोडी जोडी में समाजसेवी मनोज घुमरिया का नागरिक अभिनंदन
खेतड़ी /लोकमत। खेतड़ी क्षेत्र के भरगोड़ी जोड़ी हीरामल जी महाराज मंदिर परिसर में समाजसेवी,बसपा नेता मनोज घुमरिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा नेता समाजसेवी मनोज घुमरिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान जाखड़ पूर्व सरपंच ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा नेता मनोज घुमरिया ने कहा कि मैं क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव व जात पात से दूर रहकर कार्य करने में विश्वास रखता हूं। घुमरिया ने देवनारायण हीरामल जी महाराज के बरामदा बनवाने व पानी की समस्या का निराकरण करने की घोषणा की। हिरामल मल जी महाराज के पुजारी मूलारामजी सैनी ने मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। इस मौके पर करनी सेना जिला प्रभारी सुरेन्द्र फौजी ,बनवारी सैनी मालाराम ,मनीराम सैनी, फूलचंद सैनी, प्रहलाद मीणा, गोकुलचंद, महावीर सैनी, शिवपाल, रामस्वरूप सैनी, रोहताश सैनी, ताराचंद पदेवा, सोहनलाल ,अमरदीन हाजी, छोटू राम ,फूलचंद सैनी, पूर्णमल मरोडिया,बलबिर छापोला, रमेश मेघवाल, सोहनलाल ,रामनिवास, नागरमल ,जग्गूराम ,मनीराम काजला लोयल,रामवतार मीणा, जगुराम, भगवान ,श्रवणसैनी ,सुरेश शास्त्री ,बाबूलाल सैनी, नानूराम, रामस्वरूप, भूपेंद्र, सुरेंद्र ,मूलाराम, रोहिताश, झाबरमल शर्मा, इंद्राज मरोडिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।