Dark Mode
सीएलसी टेक्नोÓ24 का प्रतिभाओं में क्रेज

सीएलसी टेक्नोÓ24 का प्रतिभाओं में क्रेज

सीकर। सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने के महा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा टेक्नोÓ24 का प्रतिभागियों में क्रेज उमड़ रहा है। यह परीक्षा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 118 जिलों  में 295 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। गौरतलब है की सीएलसी द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से हजारों छात्र अपने सपनो को साकार करते हुए देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में अध्ययनरत है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी में बताया की यह प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, व 11, 12 विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए है जिसमे सीबीएसई, आईसीएसई व किसी भी स्टेट बोर्ड का विद्यार्थी भाग ले सकता है। चौधरी ने बताया की सीएलसी द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से सीएलसी दुबई, सिंगापुर या हांगकांग की शैक्षणिक विदेश यात्रा, 31 करोड़ की छात्रवृति, 1.21 करोड़ के कैश प्राइज, 31 लाख के जोनल कैश प्राइज, 22400 विशेष जोनल रिवाड्र्स और प्रत्येक टेक्नोÓ24 प्रतिभागी को एक निश्चित छात्रवृति प्रदान की जा रही है। चौधरी ने बताया की सीएलसी हमेशा से प्रतिभाओं को सम्मान करती आई है और इसी दिशा में टेक्नोÓ24 एक सार्थक कदम है जो छात्रों को अपनी प्रतिभा को दिखाने और तराशने के लिए एक उचित मंच प्रदान करती है। परीक्षा के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन 222.ष्द्यष्ह्लद्गष्ठ्ठश.ष्शद्व पर कर सकते है और टेक्नोÓ24 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9521236555 पर संपर्क कर सकते है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!