
क्लब हिल्स ने विजय दिवस पर जवानों को दी श्रदांजलि
सुमेरपुर । लॉयन्स एवं लियो क्लब सुमेरपुर परिवार द्वारा बुधवार को शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई व कारगिल विजय दिवस मनाया गया। क्लब चैयरमेन लायन महेंद्रराज मेवाड़ा ने बताया कि शहिद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध के वीर जवानों का सम्मान कर याद किया गया।
क्लब चार्टर अध्यक्ष एवं निर्वतमान जोन चैयरमेन लायन मेवाड़ा ने बताया की हम हिंदुस्तान के जवानों के ऋणि है, क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी और राष्ट्र की रक्षा की और करते आ रहे है। इन वीर जवानों की बदौलत ही हम अपने घर मे सुरक्षित है उन वीर जवानों को सादर नमन करते हुए सुमेरपुर में शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस पर भारत माता के जयकारे लगाकर मनाया गया। वीर जवानो को याद कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी गई व कुछ क्षणों का मौन रखकर उनकी शहादत को नमन किया गया।
इस मौके पर क्लब डायरेक्टर सतीश हरवानी, कोषाद्यक्ष विशाल सिंघवी, लियो करन गहलोत, जीवाराम देवासी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।