 
                        
        सीएमएचओ ने ली खाटू मेले की चिकित्सा व्यवस्थाओ का जायजा
सीकर। खाटू मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है। कैम्प स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन रात काम करेगी। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 11 मार्च से शुरू होने वाले बाबा श्याम के लख्खी मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी व अन्य कार्मिक लगाए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में 46 चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी, फार्माशिष्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 170 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने रविवार को आरसीएचओ डॉ छोटे लाल गढ़वाल, दांता बीसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, पलसाना बीसीएमओ डॉ नितेश कुमार शर्मा खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ गोगराज सिंह के साथ मेले में कई गई चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा की ओर खाटू के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, बेड, जांच, साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
 
                                                                        
                                                                    