
फलोदी में कोहरे, बादल ओर शीतलहर के कारण सर्दी का प्रकोप जारी
फलोदी. जिला फलोदी में पिछले दस दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी भी कोई राहत नहीं मिल रही, हालांकि तापमान में मामूली बढ़त हुई लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी का असर ओर बढ़ गया है।
फलोदी जिला क्षेत्र में पिछले दस दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आमजन के हाल बुरा रखा है वहीं पशु पक्षियों को भी इस ठंड से काफी परेशानी हो रही है। फलोदी में हालांकि कल के तापमान में मामूली बढ़त होकर रात का तापमान 7. 8 ओर दिन का तापमान 21.2 पर हो गया है , लेकिन क्षेत्र में चल रही शीत लहर ओर हाड़कम्पा देने वाली गलन के कारण आमजन के हाल बुरा कर दिया है। रोजाना सुबह से ही आकाश में कभी घना कोहरा तो कभी बादल छा जाने के कारण तेज धूप नहीं हो पाती , जिस कारण सर्दी का असर पूरे दिन बना रहता है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी भी अगले सप्ताह भर तक सर्दी का असर जारी रहेगा।