Dark Mode
 सभी माहेश्वरी संस्थाओं की हुई सामूहिक बैठक

 सभी माहेश्वरी संस्थाओं की हुई सामूहिक बैठक


बीकानेर।  सोमवार को डागा चौक स्थित महेश भवन में स्थानीय बीकानेर की समस्त माहेश्वरी समाज की संस्थाओं की संयुक्त बैठक रखी गई।
सोमवार को प्रेस-नोट जारी करते हुए श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल कार्यकारिणी के प्रचार मंत्री शिव राठी ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने की।
मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने सर्वप्रथम आगन्तुक सभी संस्थाओं के पदेन सदस्यों एवं अन्य सदस्यों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया। अध्यक्ष राठी ने बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य माहेश्वरी समाज के वार्षिक उत्सव के रूप मे मनाये जाने वाले ‘‘उत्पत्ति दिवस-महेश नवमी’’ पर्व की व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर उनकी रूपरेखा तैयार करने के लिए रखी गई है। इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। आज की बैठक में मुख्य रूप से आगामी महेश नवमी पर्व पर आयोजित शोभा यात्रा के मार्ग तय, माहेश्वरी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सचेतन झांकियों तथा शोभा यात्रा में अधिकाधिक माहेश्वरी बन्धुओं की उपस्थिति पर चर्चा की गई तथा शोभा यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु अपनाये जाने वाले साधनों पर मंथन किया गया। राठी ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा महेश भवन से प्रारंभ होकर जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन के पास स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर पर सम्पन्न होगी। इस बैठक में सचेतन झांकियों व माखन भोग में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा हेतु मुख्य प्रभारी मण्डल के सांस्कृतिक मंत्री श्रीरतन मोहता व सप्रभारी के रूप में सांस्कृतिक मंत्रीणी श्रीमती शशि कोठारी को पूर्ण कार्यभार सौंपा गया तथा आयोजित कार्यक्रमों सम्बन्धी
 की सूची इस प्रकार रहेगी-
(1) प्रातः 8 बजे मण्डल कार्यालय में भगवान शिव-परिवार की पूजा-अर्चना एवं आरती। (2) कलम-दवात तथा तराजू का पूजन मरूनायक मंदिर मोहता चैक में। (3) प्रातः 10 बजे बिनाणी बगेची में भगवान शिवजी का अभिषेक। (4) सायं ठीक 5 बजे सचेतन झांकियों सहित भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकलेगी जो महेश भवन, डागा चैक, बिन्नाणी चैक, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, मूधड़ा चैक, दम्माणी चैक, गोपीनाथ भवन, बी.के. स्कूल, जस्सूसर गेट होते हुए श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर माहेश्वरी सदन के पास पहुंचेगी। (5) रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक पूगल रोड़ स्थित माखण भोग में माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा इस अवसर पर सामूहिक महाप्रसाद का भी आयोजन रहेगा।
मण्डल के सचिव सुशील करनाणी ने बताया कि आज की बैठक में मण्डल के सदस्य अशोक बागड़ी ने माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय ध्वज हेतु अपनी ओर से तैयार की गई रूप रेखा को बैनर के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई, जिससे वहां उपस्थित सदस्यों ने विशेष सहयोग बताया।
मण्डल कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी के अनुसार आज की बैठक में जहां एक ओर श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे वहीं अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष - सचिव के साथ-साथ अन्य गणमान्य माहेश्वरी बन्धु उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से ओमप्रकाश करनाणी, मंजू दम्माणी, निशा झंवर, चन्द्रकला कोठारी, अमित दम्माणी, श्याम राठी, दीपक बिन्नाणी, मनोज राठी, पवन डागा, मनीष राठी, बलदेव बिन्नाणी, कालू राठी, विमल चांडक, याज्ञवल्क्य दम्माणी, राजेश झंवर, साहिल राठी, केशव चाण्डक, घनश्याम कल्याणी, कविता दम्माणी, कामिनी कल्याणी, किशन चाण्डक, राजेश बिन्नाणी, राम कुमार राठी, नारायण डागा, श्याम सुन्दर चाण्डक, मन्नू राठी, लक्ष्मीनारायण बिहाणी आदि अनेक सदस्य भी उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!