
कलक्टर ने शनिवार को ली महत्वपूर्ण बैठकें
महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान की तैयारियों की हुई समीक्षा
उदयपुर । राजकीय अवकाश के बावजूद शनिवार को कलेक्ट्रेट में हलचल रही। कलक्टर कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कलक्टर मीणा ने 24 अप्रेल से शुरू होने वाले महंगाई राहत केंप के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों और इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और उनके द्वारा की गई तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न आयोजनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए कलेण्डर तैयार के निर्देश देते हुए निविदा प्रक्रियाओं को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार पहले से ही पूर्ण करने की बात कही।
निर्देशों की अक्षरशः पालना करें:
तैयारी बैठक दौरान कलक्टर मीणा ने कहा कि अभियान के संपादन से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारी प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें और वृहद पैमाने पर तैयारियां करते हुए अभियान को सफल बनावें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इन अभियानों के आयोजनों के लिए जारी किए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना के भी निर्देश दिए।
बैठक दौरान जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की गतिविधियों और तिथियों के साथ विभागवार की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों के बारे में भी कलक्टर को अवगत कराया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत व स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक कुशल कोठारी ने भी अभियान के शिविरों के तहत होने वाली गतिविधियों, आईईसी एक्टिविटी और विभागों के दायित्वों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में नगर निगम, यूआईटी, स्थानीय निकाय और बड़ी संख्या में अन्य विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।