आयोग कार्मिकों की डीपीसी आयोजित, 66 कार्मिक हुए पदोन्नत
अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्मिकों के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार के लिए सोमवार को पदोन्नति समिति की बैठक का आयोजन सदस्य जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में किया गया।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि समिति की अनुशंसा अनुसार 66 कार्मिकों को नियमित पदोन्नति प्रदान की गई है। राजपत्रित संवर्ग में उपसचिव के 4, सहायक सचिव के 7 एवं अनुभाग अधिकारी के 8 पदों पर कार्मिकों को पदोन्नत किया गया है। अराजपत्रित संवर्ग में सहायक अनुभाग अधिकारी के 24, लिपिक ग्रेड-प्रथम के 20 एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 3 पदों पर कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान दी गई है।
उक्त बैठक में अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल प्रिया भार्गव (कार्मिक विभाग प्रतिनिधि), सहायक सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग सुनीता मूंदडा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।