
खिंचन में महंगाई राहत कैम्प में आमजन हुए लाभान्वित
फलोदी- उपखण्ड की ग्राम पंचायत खीचन में लगातार दूसरे दिवस प्रशासन गाँव के संग अभियान एवम् महँगाई राहत कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में प्रभारी डॉ॰ अर्चना व्यास एसडीएम फलोदी ,विकास अधिकारी नारायण सुथार ,सहायक अभियन्ता कपिल दवे ,तहसीलदार हुकमी चन्द ,सहायक विकास अधिकारी प्रेम रतन दवे की निगरानी में संपन्न हुआ। कैम्प में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की समस्त दस फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ ग्रामीणों उपलब्ध करवाकर गारण्टी कार्ड वितरित किये। मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त होकर ग्रामीण खुशी से झूम उठे लोगों ने मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद किया। सहायक विकास अधिकारी प्रेम रतन दवे ने बताया कि आगामी 5 व 6 मई को ग्राम पंचायत कुण्डल व बेंगटी खुर्द में दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अब तक हुए शिविरों में जनता का उत्साह देखने लायक हैं।