 
                        
        हिन्दी दिवस पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सरवाड़। कस्बे में गुरूवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सरवाड़ में हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मीना दमामी प्रथम, मेघा सिसोदिया द्वितीय, गर्विता रेगर व रौनक बानो तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हिंदी के आचार्य डॉ गजेंद्र मोहन ने बताया की हिंदी 17 बोलियां में से एक खड़ी बोली है, उन्होंने ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं की अपनी सुंदरता है लेकिन हिंदी एक संस्कृति और सभ्यता है अन्य भाषाओं के संबंध में हमें बड़ा दृष्टिकोण रखा जाना चाहिए लेकिन हिंदी का अपना महत्व है, विश्व में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में हिंदी का दूसरा स्थान है। दूसरी भाषा हमें सीखनी चाहिए लेकिन हिंदी पर हमें गर्व करना चाहिए। प्राचार्य डॉ विश्वामित्र ने राष्ट्रभाषा और राजभाषा में अंतर छात्राओं के सम्मुख रखा और सभी का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय बोराडा में हिंदी दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य विजय प्रकाश मीना ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के इतिहास एवं महत्व से अवगत करवाया। इस मौके पर कविता वाचन, हिंदी भाषा के महत्व पर चर्चा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मोनिका जाट प्रथम, राहुल कीर द्वितीय एवं काली जाट तृतीय स्थान पर रही।
 
                                                                        
                                                                    