 
                        
        महंगाई राहत शिविर में आये परिवादों का मौके पर ही किया निस्तारण
फलोदी. उपखण्ड की ग्राम पंचायत बैंगटी कल्ला में द्वितीय दिवस पर महँगाई राहत कैम्प व प्रशासन गाँव के संग अभियान शिविर का आयोजन सरपंच देवीकंवर  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में जन आधार कार्ड के अन्तर्गत शत् प्रतिशत पंजीयन किया गया, कैम्प के दौरान प्राप्त परिवादों का सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। कैम्प में नायब तहसीलदार भोमाराम ,सहायक विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे ,ग्राम विकास अधिकारी भूराराम ,जोगराज सिंह ,कनिष्ठ सहायक हरीश व्यास ,अनु मीणा ,सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह सांखला आदि ने अपना योगदान देकर कैम्प को सफल बनाया। सहायक विकास अधिकारी प्रेम रतन दवे ने बताया कि कल दिनाँक 27/06/2023 को ग्राम पंचायत बावड़ी कल्ला ,बावड़ी खुर्द (दोनों में प्रथम दिवस ) व जोड़ में द्वितीय दिवस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
     
                                                                        
                                                                    