Dark Mode
राइजिंग टोंक इन्वेस्टर मीट में साकार हुई औद्योगिक विकास की संकल्पना

राइजिंग टोंक इन्वेस्टर मीट में साकार हुई औद्योगिक विकास की संकल्पना

  • निवेशकों ने किए 2525.63 करोड़ रूपये के 82 एमओयू

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की कड़ी में शुक्रवार को जिला स्तरीय राइजिंग टोंक इन्वेस्टर मीट का समारोहपूर्वक आयोजन कृषि ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान जिले के औद्योगिक विकास की संकल्पना साकार हुई। कार्यक्रम में निवेशकों ने उत्साह से 2525.63 करोड़ रुपए के 82 एमओयू किये जिससे हज़ारों लोगो को रोजगार मिलेगा। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले के औद्योगिक परिवेश और उद्योग व्यापार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने निवेशकों और उद्यमियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए 82 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे 2525 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा। लगभग 7 हजार से अधिक लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार यह मीट जिले में औद्योगिक वातावरण को तैयार कर युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने में सहायक होगी।

नागर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का लक्ष्य राजस्थान को औद्योगिक दृष्टि से देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इसलिए राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा दिये है। राज्य स्तर पर हर एमओयू की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि निवेशकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री को चलाने के लिए सबसे अधिक आवश्यकता ऊर्जा की होती है। राज्य सरकार सौर ऊर्जा एवं अक्षय ऊर्जा में देश में प्रथम पायदान पर है। साथ ही, राज्य को ऊर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार ने कई निर्णय लिए है। आरडीएसएस योजना के तहत किसान, उपभोक्ता एवं औद्योगिक संस्थानों को पर्याप्त बिजली देने की व्यवस्था की जा रही है। उद्योगों को बिना ट्रिपिंग के बिजली मिले, इसके लिए सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने सभी से पीएम सूर्य घर योजना को अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि किसी भी देश एवं राज्य की तरक्की में इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उनके नेतृत्व में देश निरंतर विश्व में आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जलदाय मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने नई सरकार बनते ही ईआरसीपी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ समझौता किया, ताकि पूर्वी राजस्थान के हर खेत, हर घर एवं हर उद्योग को पर्याप्त पानी मिल सके। यह परियोजना राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि राइजिंग टोंक इन्वेस्टर मीट के माध्यम से राज्य सरकार की मंशानुरूप निवेशकों एवं उद्यमियों को व्यापार के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाकर समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उद्यमियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
रीको औद्योगिक संघ टोंक के अध्यक्ष लोकेश जैन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर जिले में औद्योगिक वातावरण तैयार करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं सुविधाएं मुहैया करा रही है। उद्यमियों को इन सुविधाओं का लाभ उठाकर देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में सहायक बनना चाहिए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के तहत बहुत सी योजनाएं संचालित हो रही है। साथ ही, सरकार उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल समाधान भी कर रही है। उन्होंने कहा कि टोंक जिले में औद्योगिक विकास की प्रचुर संभावनाएं है।

कार्यक्रम में मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के जिला उद्योग अधिकारी कुलदीप बड़सर ने धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, पूर्व विधायक अजित मेहता, रीको जीएम सीताराम मीणा, रीको औद्योगिक संघ निवाई के अध्यक्ष पारस जैन, रीको औद्योगिक संघ देवली के कृष्ण कुमार गोयल समेत औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित उद्योग से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित रहे।

स्टॉल और प्रदर्शनी ने किया आकर्षित—

इस दौरान सेंड स्टोन, हैंडीक्राफ्ट, ऑयल एवं राजीविका के उत्पाद सहित विभिन्न इकाइयों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टॉल और प्रदर्शनी ने कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों, निवेशकों, उद्यमियों, गणमान्य जनों को खूब आकर्षित किया। अतिथियों ने भी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला उद्योग अधिकारी ने उत्पादों की जानकारी दी।

राइजिंग टोंक इन्वेस्टर मीट में साकार हुई औद्योगिक विकास की संकल्पना
राइजिंग टोंक इन्वेस्टर मीट में साकार हुई औद्योगिक विकास की संकल्पना

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!