
RKSMBK आकलन परीक्षा का आयोजन
बामनवास: मुख्यालय बामनवास पर शनिवार को राज्य भर में RKSMBK प्रथम आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके तहत राज्य भर के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था का मूल्यांकन एवम् गुणवत्ता निर्धारण कर बेहतर बनाने हेतु आगामी कार्य योजनाओं का निर्धारण किया जा सकेगा। RKSMBK प्रथम आकलन के दौरान शिक्षा निदेशालय बीकानेर से अतिरिक्त निदेशक अरूण कुमार गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी देवी लाल मीना एवम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम लकवाड द्वारा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोयला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाई ,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पिपलाई एवम् परिक्षेत्र के अन्य विद्यालयों में चल रही RKSMBK आकलन परीक्षा का निरीक्षण कर संबल प्रदान किया गया।