
देवसेना तहसील खंडेला का सम्मेलन कल
सीकर,मुहम्मद सादिक। देवसेना तहसील खंडेला का 19 फरवरी 2024 को शाम 5:00 बजे होटल जाखड़ जाखड़ पेट्रोल पंप के पास उदयपुरवाटी रोड सलेदीपुरा में आयोजित किया जाएगा। के मुख्य अतिथि देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर होंगे। इस अवसर पर गुर्जर समाज के शैक्षिक सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान को लेकर चर्चा की जाएगी एवं देवसेना कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री डॉक्टर बनवारी लाल गुर्जर एवं देवसेना वलसाड जिला अध्यक्ष बीरबल गुर्जर होंगे। अवसर पर देवसेना के जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अतः समस्त समाज बंधुओ से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर देवसेना संगठन को मजबूती देने का कार्य करें।