अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए मंगल कामना समारोह आयोजित
सीकर,। कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष एव स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध की छात्राओं के लिए मंगल कामना समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ रामकृष्ण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को उच्चतम लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। महाविद्यालय व्याख्याता डॉ अंजू बाला सीमार ने कहा कि नारी शक्ति को भारतीय संस्कृति की अनुपालन करते हुए नारी सुलभ गुणों को अपनाना चाहिए। डॉ पूनम शर्मा ने छात्राओं को उद्देश्य प्राप्ति के लिए एकाग्रचित होकर लग्न व परिश्रम के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने नृत्य गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोमांचक बनाया। छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।